चण्डीगढ़ के सेक्टर-43 ए में सेवाकेन्द्र पर शोर्ट मेडिटेशन रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता.. हरियाणा के अम्बाला कैंट से आए राजयोग प्रशिक्षक बीके करण ने रिट्रीट में पावर पाव्इंट प्रेजे़ंटेशन के माध्यम से लोगों को सदा खुश रहने के टिप्स दिए और राजयोग का अभ्यास कराया। आगे इस रिट्रीट के अंत में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कविता ने भी प्रतिदिन सभी को राजयोग मेडिटेशन करने की सलाह दी।