धन गया कुछ नही गया, स्वास्थ्य गया कुछ गया लेकिन चरित्र गया तो सब कुछ गया उक्त विचार चंडीगढ़ के सेक्टर 15ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनिता के हैं जो उन्होनें हरियाणा के भुर्ताना में सुखी जीवन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि हमें वर्तमान समय धन से ज्यादा चरित्र रूपी पूंजी को संग्रहित करने का पुरूषार्थ करना चाहिये क्योंकि यही जीवन में सभी प्रकार की समस्याओं से बचने व सदा सुखी रहने का आधार हैं वहीं तोशाम की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मंजू ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
स्थानीय राजयोग भवन सेवाकेंद्र द्वारा हुये इस कार्यक्रम का लाभ जल संग्रालय के प्रधान पृथ्वी सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने लिया, वहीं अतिथियों का स्वागत बच्चों ने गीत गाकर एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देकर किया।