कोई भी परिस्थिति में व वातावरण में हम अपनी स्थिति को शक्तिशाली बनाये रख सकते हैं लेकिन जीवन में बेलेंस न होने के कारण हम पीछे हट जाते हैं ये उक्त विचार मलेशिया में ब्रहमाकुमारीज़ की निदेशिका बीके मीरा के हैं जो उन्होंने हरियाणा में पानीपत के ज्ञान मानसरोवर में कॉल ऑफ़ टाइम चेंजिंग इंवारमेंट विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये इस दौरान उन्होंने जीवन में बैलेंस का क्या महत्व है इस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला ।
ज्ञान मानसरोवर में हुये इस कार्यक्रम में सर्किल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरला, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण एवं अन्य बीके सदस्यों समेत संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित थे।