वरिष्ठ नागरिक, जो जीवन से जुटाया अनुभव और ज्ञान का खजाना बाटने, समाज को दिशा देने एवं परिवार के उत्थान और देश के विकास में शक्तिपुंज बनने में एहम भूमिका निभाते है ऐसे वरिष्ठ नागरिकों का कानपूर के बिठुर सेवाकेंद्र पर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर भाजपा विधायक अभिजीत सिंह, कल्यानपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नीलम, विकास नगर की प्रभारी बीके नीलम समेत कई गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन खुशबु यादव को सम्मानित किया गया, साथ ही अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।