Bihar – Pratapganj
बिहार के प्रतापगंज सुपौल में झंडा रोहण एवं आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम का संपन्न हुआ। जिसमें वरिष्ठ व्यवसायी कमल भगत, डॉ. बिजेंद्र प्रसाद साह, मुन्ना भगत, पंचायत सचिव मधु देवी, ओम प्रकाश भगत, बीके बवीता, बीके दुर्गा एवं बीके किशोरे सहित कई लोग शामिल थे।
इस अवसर पर बीके सदस्यों ने विश्व की सर्व आत्माओं के पारलौकिक पिता के कर्तव्यों की महिमा बताते हुये कहा कि वर्तमान समय परमात्मा पिता अपने ज्ञान एवं राजयोग के माध्यम से कलयुग को सतयुग एवं मनुष्य को देवता बनाने का महान कार्य कर रहे हैं। वहीं आये हुये अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। एवं इस दौरान बीके सदस्यों ने उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।