पंजाब के बरनाला सेवाकेंद्र पर शिवरात्रि महापर्व पर एक दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिससे पूर्व एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बृज ने सभी से अपने अंदर की बुराईयों का व्रत लेने का संकल्प कराया तथा वार्ड नंबर 8 की एमसी नरेंद्र नेता, धुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मूर्ति ने शिवरात्रि पर सच्चे मन से शिव को पांचों विकारों का दान करने तथा आपस में भेदभाव मिटाकर एकता के सूत्र में बंधने का आहवान किया।