हरियाणा के बरारा में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 5 दिवसीय हेल्थ, वेल्थ एण्ड हैप्पीनेस मेला का आयोजन किया गया था, जिसका सफलता पूर्व समापन हो गया। सरदार सुरजीत सिंह कॉम्पलेक्स में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके समापन में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हरीश कुमार ने आधुनिक युग की भाग–दौड़ भरे जीवन में योग एवं आध्यात्मिकता को बढ़ते हुए मानसिक रोगों का एक मात्र उपाय बताया।
इस दौरान बी.डी.ओ बराडा राजन गोयल, अंबाला के प्रसिद्ध सर्जन डॉ एम.एम.दत्ता, भारत माता योग अभ्यास केन्द्र के अध्यक्ष नरेश भारद्वाज, पविश्व विख्यात आर्टिस्ट एच.एस. पुरेवाल, सरस्वती नगर के ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर राम प्रकाश ने मेले का अवलोकन किया और कहा कि 5 दिवसीय इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और समाज में सुख शांति बढ़ेगी।
मेले का हज़ारों की संख्या में लोगों ने अवलोकन किया तथा ईश्वरीय संदेश प्राप्त किया। इस दौरान बीके बहनों ने विशिष्ट अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मान दिया।