Wed. Mar 29th, 2023

Baltana – Punjab

आज की सबसे बड़ी समस्या है जीवन में तनाव का अनुभव होना। इसी से ही घर, समाज व देश में उदासी एवं गम का माहौल बना हुआ है। जिसको समाप्त करने के उद्देश्य से पंजाब के बल्टाना में चार दिवसीय अलविदा तनाव विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश अमर नाथ जिंदल एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुमन ने दीप जलाकर किया ।

इस अवसर पर बीके सुमन ने कहा कि मन के विचार ही सुख और दुख के कारण हैं। इसलिये तनाव मुक्त जीवन का अनुभव करने के लिये हमें सभी के प्रति शुभ भाव ही रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने शारिरिक स्वास्थ्य के लिये एक्सरसाइज भी कराई ।

इस मौके पर स्वर्णिम युग के महाराजा एवं महारानी लक्ष्मी नारायण तथा राधे कृष्ण की चैतन्य झांकी सजाकर उनके जैसा निर्विकारी बनने का आवाहन किया। और अंत में सभी को साहित्य भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का लाभ नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित कई लोगों ने लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *