वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजली ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट तरूण कुमार पावरिया को एक लाख का चेक दिया और कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़े सभी लोग किसी न किसी रूप में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और जल्द ही हम इस लड़ाई को जीतने में सफल होंगे। इस अवसर पर बीके अंजली के साथ बीके रेणु और बीके विनीता भी उपस्थित रहीं जिन्होंने पुलिस उपनिरिक्षक सतीश कुमार, पुलिस कैडेट झज्जर समेत सभी पुलिसर्मियों का अभार माना वहीं एसडीएम ने समाज के लिए उदारता और सरकार व प्रशासन को दिए गए उनके सम्मान के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया।