खबर पंजाब के अमृतसर की है जहाँ लॉरेंस रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आदर्श के निर्देशन में स्थानीय मेंटल हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के लिए विशेष एम्पोवेरिंग माइंड थ्रू मेडिटेशन विषय के तहत सेशन आयोजित हुआ जिसे संबोधित करने के लिए स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. किरण को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। विषय के तहत सभा को उद्बोधित करने के बाद उन्होंने परमात्मा से जुड़ने की विधि भी समझाई साथ ही राजयोग का अभ्यास भी कराया।
कार्यक्रम में मेंटल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सविन्दर सिंह भी उपस्थित रहे, आपका धन्यवाद् व्यक्त करते हुए उन्होंने ब्रह्माकुमारिज द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की।