पंजाब के अमृतसर सेवाकेन्द्र द्वारा अच्छे जीवन का आधार- गीता का सार विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यालय माउण्ट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके ऊषा ने कहा कि श्रीमद भगवद सभी धर्मों की जननी है जो अपने सभी धर्मों को ज्ञान के अमृत से पोषित करती है। इस मौके पर शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों में मेयर के.एस. रिंटू, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, फोकल प्वाइंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल डालमिया ने बीके उषा को सम्मानित किया।