पंजाब के अमृतसर में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा भव्य पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन संत सिंघ सुख सिंघ मॉडर्न स्कूल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ… इसका विषय रहा, ‘द सीक्रेट्स ऑफ माइंड पावर‘… एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज सुनीता शर्मा, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर अनिल जोशी, डॉ शारदा अदलखा, डॉ परमजीत सिंह, बिशप डेनियल अयूब समेत शहर के विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ…
इस मौके पर मुख्य वक्ता मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज ने विषय के तहत सभा को मार्गदर्शित किया तो वही बीके गीता द्वारा भी एक सेशन लिया…
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी अतिथियों द्वारा शौल ओढ़ाकर बीके सूरज को सम्मानित किया गया तो वही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आदर्श के निर्देशन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम का हर क्षेत्र के लोगों ने लाभ लिया