व्यक्ति, वस्तु, संसाधनों का निर्माण और पुनः निर्माण के साथ साथ आज आवश्यकता है मनुष्य जीवन के पुनः निर्माण की, उसके लिए नैतिक मूल्य और आध्यात्मिकता को अपने जीवन में अपनाना अति आवश्यक है ये उक्त विचार हरियाणा के अंबाला कैंट में रिइंजीनियरिंग ह्यूमन लाइफ विषय पर आयोजित ऑनलाइन सेमिनार के दौरान प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके भारतभूषण ने जाहिर किए उन्होंने अपने वक्तव्य में रीइंजीनियरिंग के कुछ टिप्स बताए जिसमें इंजीनियर शब्द में छिपे सभी गुणों को जीवन में धारण करने का आहवान किया। वहीं हरियाणा टेलीकॉम सर्किल के डिप्टी जनरल मैनेजर मनमोहन मैनी, ओसा उद्योग के चेयरमैन आकाश जैन, अंबाला कैंट की निदेशिका बीके कृष्णा और चंडीगढ़ सेक्टर-33 ए की राजयोग शिक्षिका बीके नेहा ने विषय पर अपने सुंदर विचार रखे।