अब खबर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की जहां अचल सरोवर में जल संरक्षण अभियान के तहत शहर में रैली का आयोजन किया गया, जल जीवन के लिए सबसे अधिक मूल्यवान है और वर्तमान समय जल का दुरुपयोग करने से पानी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है ऐसे में पानी की एक-एक बूंद को बचाना बेहद ज़रुरी है इसी लक्ष्य को लेकर दैनिक जागरण, श्री गंगा समिति एवं ब्रह्माकुमारीज़ हरदुआगंज सेवाकेन्द्र द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रैली में गंगा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा, दैनिक जागरण से छायाकार, हरदुआगंज सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कमलेश, बीके सत्य प्रकाश सेमत बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही।