यूपी के अलीगढ़ स्थित शेखा झील में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें अतिथि के तौर पर वन संरक्षक वीके मिश्रा, पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जियोलॉजिस्ट लियाकत अली, स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से आए बीके प्रज्ञा एवं पूर्व डी.एफ.ओ बीके सत्यप्रकाश मौजूद रहे। इस अवसर पर बीके सत्यप्रकाश ने ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह पूरा विश्व इससे त्रस्त है तथा भयग्रस्त होता जा रहा है। वहीं इसके कारणों पर बात करते हुए वृक्षों के अत्यधिक कटान की रोक पर बात की और ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षा रोपण का आह्वान किया।