हम बात करें यूपी की तो अलीगढ़ के नुमाइश में दो दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन कर किसानों को बिना रासायनिक खादों का उपयोग किए कृषि पैदावार में गुणवत्ता लाने की जानकारी दी गई। जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान की बीके प्रेरणा ने कहा, कि शाश्वत यौगिक खेती एक ऐसा माध्यम है जो हमें रासायनिक खादों के उपयोग से न सिर्फ बचाता ही है बल्कि उत्तम पैदावार करने का जरिया भी है। इस मौके पर उप कृषि निदेशक अनिल कुमार ने बीके बहनों द्वारा दी गई शिक्षा से प्रभावित होकर उनकी जमकर सराहना की और अपने सभी कार्यक्रमों में बहनों को आमंत्रित करने की इच्छा जाहिर की।