यूपी के अलीगढ़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में सकारात्मक विचार और नैतिक मूल्यों से आंतरिक सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने वर्तमान समय की समस्याओं का कारण नकारात्मक सोच को बताया। इस अवसर पर सहायक प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी पुदेशिया, सीनियर लेक्चरार ज्योति माथूर तथा ज्योति कम्बानिया, रघुवीरपूरी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुनीता की विशेष उपस्थिति रही।
इसी क्रम में केतन कान्वेंट स्कूल में नैतिक शिक्षा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके भगवान ने भौतिक ज्ञान के साथ अपनी आन्तरिक उन्नति के लिए नैतिक ज्ञान को जीवन के लिए आवश्यक बताया, वहीं सभी बच्चों को राजयोग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर संगीता सिंह, प्रिंसिपल कनक सिंह, बीके सुनीता एवं अन्य बीके बहनों मौजूद थी।