यूपी के अलीगढ़ स्थित कमालपुर के प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयुष मेले का आयोजन हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के सत्यधाम गीता पाठशाला से आए हुए बीके सदस्यों ने व्यसन राज नामक सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया और अपने प्रदर्शन द्वारा आम लोगों को व्यसनमुक्त रहने का संदेश दिया। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लगाए गए व्यसनमुक्ति स्टॉल का उद्घाटन पूर्व मंत्री ठाकुर दलवीर सिंह द्वारा सम्पन्न हुआ। मौके पर मेला आयोजन एवं अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कमल प्रताप सिंह, बीके मीनू, बीके प्रीति, बीके सोनिया की मुख्य मौजूदगी रही।