भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का स्थान अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। अगर किसान सशक्त है तो देश सशक्त होने में वक्त नहीं लगेगा इसी के चलते यूपी के अलीगढ़ स्थित राजकीय क्वार्सी फार्म में यूपी कृषि विभाग द्वारा कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने के लिए ब्रह्माकुमारिज विशेष तौर पर आमंत्रित हुई वही मुख्य अतिथि आयुक्त अजय दीप सिंह, आईएएस, डीडी एग्रीकल्चर राजेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।
अपने उद्बोधन में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश ने किसान भाइयों को परमात्मा की याद में शाश्वत योगिक खेती करने की सलाह दी साथ ही उसके फायदों की भी जानकारी दी कार्यक्रम में बीके मीनू भी उपस्थित रही. आगे ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाए शाश्वत योगिक खेती के स्टाल का सभी अतिथियों ने अवलोकन किया साथ ही संस्थान के कार्यों की सराहना भी की।