अलिगढ़़ के नजदीक सिकंदरा राउ में परमात्म ज्ञान द्वारा शांति एवं खुशी की प्राप्ति विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये बीके छोटेलाल ने कहा कि वर्तमान समय मानव विकारों मे वशीभूत होकर अपने आत्मिक स्वरूप को भूल गया है, इसलिए उसका जीवन दुख व अशांति से भर गया है ऐसे में अगर मनुष्य राजयोग का अभ्यास करने लगे तो इस दुख व अशांति भरे वातावरण में भी सुख और चैन की अनुभूति कर सकते हैं ।
बार ऐसोसिएशन में आयोजित इस कार्यक्रम में हरदुआगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश ने सभी को संदेश दिया कि वर्तमान समय परमपिता परमात्मा शिव एक ऐसी दुनिया का निर्माण कर रहें हैं जहां दुख व अशांति का नामो निशान नहीं होगा इस विचार गोष्ठि का लाभ बार एसोसिऐसन के महामंत्री सुनील दत्ता, समेत अनेक वकीलों ने लिया।