यूपी के आगरा में मेरा देश मेरी शान पर्यटन अभियान के पहुंचने पर कलाकृति कल्चर्स एंड कन्वेंशन सेन्टर में कार्यक्रम हुआ, जहां अतिथि के तौर पर उत्तरप्रदेश होटल एण्ड रेस्टॉरेन्ट के सचिव अरुण डेग ने इस अभियान की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी अभियानों के माध्यम से हमारे देश का गौरव और बढ़ जाएगा। वहीं शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज़्म प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत देश में टूरिज़्म को बढ़ावा देना है, टूरिज़्म भारत की शान है और भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश है। इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रीय प्रभारी बीके शीला, टूरिज़्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, आर्ट गैलरी म्यूज़ियम की संचालिका बीके मधू, माउण्ट आबू से आए बीके संतोष, एल.पी.टी. सचिव राजेश शर्मा समेत अन्य विशिष्ट महमानों ने भी अपना वक्तव्य दिया। इसी क्रम में 5 स्टार होटल ताज कन्वेंशन तथा 5 स्टार होटल क्लार्क शिराज में गुड बाय स्ट्रेस वेलकम लाइफ तथा होटल रेडिसिन एवं सी.आई.एस.एफ के जवानों के लिए सेल्फ रीलाइज़ेशन विषय के तहत चर्चा की गई, यह कार्यक्रम मेरा देश मेरी शान पर्यटन अभियान के अन्तर्गत आयोजित किए गए थे।