यूपी के आगरा स्थित शास्त्रीपुरम सेवाकेंद्र पर संस्थान के आईटी प्रभाग द्वारा विशेष आईटी प्रोफेशनल्स के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ… जिसका आगाज़ आई.सी.सी.ए.आई के वाईस चेयरपर्सन सीए शरद पलिवाल, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रोफ. डॉ रचना, नॉर्थ में प्रभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके संजीव गुप्ता, आगरा सबजोन प्रभारी बीके शीला, सिकंदरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके पश्चात् सभी ने अपने विचार रखे। डिबगिंग द माइंड विषय पर हुए इस आयोजन में आईटी क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने भाग लिया साथ ही आईटी में स्पिरिचुअलिटी के समावेश से जीवन को खुशहाल बनाने का संकल्प भी किया।