कोरोना काल में जिन लोगों ने भी शरीर छोड़ा उनको भावांजलि देने के लिए शांति यात्रा का विशेष आयोजन आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय नटरांजलि थियेटर ग्रुप अध्यक्ष अल्का सिंह और संयोजक बंटी ग्रोवर के द्वारा किया गया जिसमें पिपलमंडी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता, बीके रीना, शाहगंज सेवाकेंद्र से बीके दर्शन समेत अन्य बहनों का मुख्य योगदान रहा यह यात्रा आगरा किला से आरंभ होकर आगरा होटल में समाप्त हुई जिसमें मुख्य रूप से भगवताचार्य अरविंद महाराज, विधायक योगेंद्र उपाध्याय की धर्मपत्नी प्रीति उपाध्याय समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी समाजसेवी महिलाएं उपसि्ित रहीं।
इसके साथ ही हरिबोल सेवा समिति द्वारा एकादशी उद्यापन का आयोजनल महालक्ष्मी मंदिर बलेश्वर में किया गया जिसमें बीके ममता और बीके दर्शन को पट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बहनों ने लखनउ से आए शासकीय आचार्य पंडित शिवाकांत शास्त्री को साहित्य देकर ज्ञान चर्चा की।