मुख्यालय शांतिवन में संस्था के स्पार्क प्रभाग की 24वीं वार्षिक स्पार्क बैठक एवं अनुभवात्मक रिट्रीट आयोजित हुई, जिसका शुभारम्भ संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, स्पार्क प्रभाग की अध्यक्षा बीके अम्बिका, जोनल कॉर्डिनेटर बीके अल्का, राष्ट्रीय संयोजक बीके श्रीकांत, मुख्यालय संयोजक बीके संजय समेत अन्य कई गणामन्य लोगों ने दीप जलाकर किया।
इस रिट्रीट में जहाँ राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी के आशीर्वचनो से हुआ वही आगे संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
इस रिट्रीट में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीके रुपेश ने इस वर्ष के लिए निर्धारित प्रोजेक्ट टर्न इन रिटर्न और बीके छाया ने आत्मा के मूल सात गुणों पर चर्चा की वही बीके विनय और बीके कुनाल ने आगे के प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।