ब्रह्माकुमारीज़ के सोनीपत में स्थित सोनीपत रिट्रीट सेंटर में अध्यत्मिता और विज्ञानं के समन्वय पर आधारित एक बहुत अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भारत के विभिन्न प्रांतों से आये बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ के स्पार्क विंग और RISHIHOOD यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य EEG के यन्त्र की ट्रेनिंग देना था जो मनुष्य के मस्तिश्क की तरंगों को पढ़कर उसका डाटा प्रस्तुत करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्पार्क विंग की चेयरपर्सन बीके अम्बिका बहन, नेशनल संयोजक श्रीकांत भाई, दिल्ली व् एन.सी.आर. क्षेत्र की संयोजिका बीके सरोज बहन, सोनीपत रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बीके लक्ष्मी बहन , डीआरडीओ में एसोसिएट डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्रा के सानिध्य में किया गया।