ब्रह्माकुमारीज ग्रीन पार्क जालंधर सेवा केंद्र के समाज सेवा प्रभाव द्वारा “स्वैच्छिक दूसरा रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया है। जिसमें बीके भाई बहनों ने और अन्य भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस शिविर का शुभ आरंभ बीके रेखा दीदी, डॉक्टर चरणजीत शर्मा और डॉक्टर गुरपिंदर कौर( MD Pathologist ) जीके द्वारा किया गया। बीके रेखा दीदी जी ने डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन सिविल हॉस्पिटल जालंधर की रक्तदान की सभी टीम का तिलक से स्वागत किया। आए हुए डॉक्टर को और उनकी टीम को सौगात दी गई।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य था थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जान बचाई जाए इसके लिए 40 भाई बहनों ने अपना रक्तदान किया और ब्रह्माकुमारीज केंद्र की बहनों ने भी इसमें भाग लिया |