ब्रह्माकुमारीज़ सेक्टर 9 करनाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गोल्डन मूमेंट्स सेक्टर 12 करनाल में साइंटिस्, इंजीनियर एवं आर्किटैक्ट विंग के द्वारा पर्यावरण रक्षा से जीवन सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें साइंटिस्ट इंजीनियर विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर
ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने बताया कि कैसे ब्रह्माकुमारी संस्था पर्यावरण को बचाने के लिए अपना योगदान दे रही है ? मुख्यालय माउंट आबू में 55 एकड़ में सौर ऊर्जा पावर प्लांट जो कि पूरे कैंपस में बिजली व खाना बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं और समय-समय पर पौधा रोपण के भी कार्यक्रम कल्पतरु ,जन संरक्षण, अभियान समय-समय पर आयोजित किया जाते हैं और राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपने अंतर्मन के पॉल्यूशन को कंट्रोल कर सकते हैं । मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुरेश कुमार मल्होत्रा (कुलपति महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी करनाल) ने बताया कि वह भी अपना योगदान दे रहे हैं जो वृक्ष कम पानी में और पॉल्यूशन को रोकते हैं और वातावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जैसे आंवला ,करौंदा ,बेल पत्थर , चीकू,के वृक्ष कम मेहनत में वातावरण को ज्यादा फायदे पहुंचते हैं फसलों के बारे में भी बताया कि साल 2023 में भारत को मिलट की खेती को बढ़ावा दिया पानी का लेवल भी दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है उसके लिए जितने अधिक पेड़ लगाएंगे उतना वाटर लेवल बढ़ता जाएगा अगर एक व्यक्ति अपने जीवन काल में 7 वृक्ष लगाए तो विश्व भर में कितने वृक्ष रोपण हो जाएंगे हर खुशी के अवसर पर वृक्ष रोपण जरूर करें । बहन रेनू बाला गुप्ता (मेयर करनाल) ने कहा कि मैं दो बातें कहना चाहूंगी हमारे देश की स्वच्छता के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी स्वयं स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ू से सफाई की है और इसको
परमानेंट बनाने के लिए हमें वृक्षारोपण अवश्य करना होगा ।