ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित हुआ पश्चिम बंगाल के सिलिगुरी स्थित बीएसएफ के सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेण्टर पर जिसमें सीनियर अफसर कमांडेंट राजीव वत्सराज और संयोजक अधिकारी डी.सी राजेश समेत स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके केसर विशेष तौर पर उपस्थित रही. इस कार्यक्रम में जयपुर से वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चन्द्रकला, दिल्ली से नाइके डॉ. रीना तोमर और अम्बाला से बीके करण ने हैप्पी लिविंग, स्व सशक्तिकरण, सकारात्मक विचार जैसे विषयों पर प्रकाश डाला. इन सत्रों का 100 से भी अधिक बीएसएफ के जवानों ने लाभ उठाया साथ ही राजयोग करने की विधि भी सीखी।