हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नवनियुक्त राज्यपाल बण्डारु दत्तारेय से मुलाकात करने एवं उन्हें नए पद की शुभकामनाएं देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्य.. राजभवन पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यालय माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके प्रकाश, सुन्नी सेवाकेन्द्र से बीके रेवा एवं बीके धर्मपाल ने मुलाकात की एवं उपसेवाकेन्द्र सुन्नी की मनाए जाने वाली वर्षगांठ पर आने का निमंत्रण दिया। वहीं सदस्यों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी मुलाकात कर ईश्वरीय सौगात भेंट की।