मेघालय में शिलॉंग के नॉर्थ इस्टर्न हील यूनिवर्सिटी ‘‘नेहू‘‘ में राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलम ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि वर्तमान समय अति व्यस्तता एवं टेंशन का समय है, यदि इस समय राजयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाये तो जीवन में खुशी एवं शक्ति का संचार होने लगेगा। साथ ही उन्होनें राजयोग का अभ्यास भी कराया। इस अवसर पर प्रोफेसर एस. के. श्रीवास्तव ने बीके कोकिला को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम का लाभ प्रबुद्ध नागरिकों सहित अनेक विद्यार्थियों ने लिया ।
इसके साथ ही पावर ग्रिड के कार्यालय में भी यह आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज से आमंत्रित सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कोकिला ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि भारत का प्राचीन योग राजयोग है जिसके अभ्यास से मनोविकारों सहित प्रकृति के पांचों तत्वों पर भी विजय पाई जा सकती है।
यह कार्यक्रम नॉनगढ, लपालांग आदि स्थानों पर भी किया गया। जहां बीके नीलम ने वर्क लाइफ बैलेंस एवं तनाव प्रबंधन जैसे आवश्यक विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी…..और राजयोग का अभ्यास कराया। इस दौरान पावर ग्रिड के डिप्टी मेनेजर हिजाम गीतांजली एवं अन्य अधिकारियों ने इस आयोजन का लाभ लिया।