वही मोतिहारी स्थित केंद्रीय कारागृह में संस्कार परिवर्तन अपराधमुक्त जीवन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके भगवान ने कैदियों को संबोधित करते हुए नफरत की भावना को बदल सभी को दुआये देने और सभी से दुआये लेने की बात कही साथ ही अपने अतीत को भुलाकर परमात्म याद में जीवन यापन करने की बात कही।
इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निशा, जेल अधीक्षक सरोज कुमार राय, बीके रामाधार, बीके उदय भी मुख्य रूप से मौजूद थे. इस कार्यक्रम का कई कैदियों ने लाभ लिया वही कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी कों ईश्वरीय साहित्य के साथ मेडिटेशन भी कराया गया।