विज्ञान अथवा तकनीकी क्षेत्र में मनुष्य की अभूतपूर्व सफलताओं ने उसकी इच्छाओं व आकांक्षाओं को पंख प्रदान कर दिए हैं। परंतु बहुत कम लोग ही अपने जीवन से संतुष्ट होते हैं इन पंखों में आध्यात्मिकता के रंग भरने के लिए बिहार के कटिहार स्थित मेडिकल कॉलेज में डिजाइन यौर डेस्टिनी विषय के अंतर्गत मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता और मुंबई से आये प्रोफ. इ वी स्वामीनाथन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता पाने के गुर बताये. इस मौके पर पुरे स्टाफ के साथ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता भीं मुख्य रूप से मौजूद थी।
आगे टाउन हॉल में वाह जिंदगी वाह ‘क्रिएटिंग लाइफ विद हैप्पीनेस‘ विषय के तहत नगर के बुद्धिजीवी वर्ग के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जहाँ दीप जलाकर एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ इस मौके पर सांसद निखिल चौधरी, समाजसेवी अनिल चमरिया, डेन्टिस्ट डॉ. एल डी महेश्वरी, जिला गायनो स्पेशिअलिस्ट डॉ. राजना झा, समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
ऐसेही स्थानीय सेवाकेंद्र पर सभी बीके सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. ई वी स्वामीनाथन का डॉ. एल डी महेश्वरी ने स्वागत किया इस दौरान राजयोग से जुड़े कई गहन पहलुओं पर मंथन किया गया।