मणीपुर के इम्फाल में गुडबाय स्ट्रैस, एंगर डीएडिकशन एवं हैप्पीनेस फारएवर विषय पर कार्यशाला हुई जिसमें विधायक डॉ. सपम राजन सिंह, भाजपा के पूर्व केंद्रीय संयोजक ओमप्रकाश शेखावत, एक्रोमा अमेरिकन एमएनसी के सीनीयर मेनेजर दीपक रोहरा,शिजा हास्पिटल के मेडीकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एस जुगिनद्रो, शिपिंग एवीऐसन एंड टूरिज्म प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निलीमा एवं संस्थान के अन्य सदस्यों समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
होटल निर्मला में हुई इन कार्यशालाओं में बीके निलिमा ने तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन बनाने के तरीके बताते हुये कहा कि हमारे विचार ही सुख व दुख के कारण है इसलिये हमें चाहिये कि हम आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इससे हमारे विचारों में सकारात्मकता आयेगी और जीवन सुखी बनेगा, वहीं सपम राजन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये व ब्रहमाकुमारीज द्वारा की जाने वाली सेवाओं की सराहना की।