झारखंड के रांची सेवाकेंद्र पर आसुरी अवगुणों जैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अंहकार जैसे आसुरी गुणों को त्यागकर दैवी गुणों को धारण करने और राजयोग
द्वारा आत्मदीप जागृत रखने की प्रतिज्ञा लेते हुए अतिथियों ने दीप जलाकर दिवाली पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने सभी को दिपावली के आध्यात्मिक रहस्य से अवगत कराया,साथ ही अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में ड्रामा व कई सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया,जिसका सभी ने आनंद लिया।