एजिंग ग्रेसफुली एण्ड स्पेशल राजयोगा शिविर का आयोजन आसाम के डिब्रूगढ़ सेवाकेद्र द्वारा इंडिया क्लब में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद रामेश्वर टेली, उपायुक्त लया माधुरी, डॉ महेश हेमाद्री, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बिनीता समेत कई विशिष्ट लोगों ने परमात्मा की स्मृति में दीप जलाकर किया। इस शिविर में डॉ. महेश हेमाद्री ने विषय पर प्रकाश डाला और अन्य अतिथियों ने संस्थान के इस कार्यक्रम की सराहना की।