बिहार दौरे पर निकले मुख्यालय माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान के अरेराज पहुंचने पर कमल अमल सरस्वती विद्या मंदिर में नैतिक शिक्षा के महत्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सचिव अनिल राम, आचार्य राजेश कुमार मिश्र एवं सबल किशोर तिवारी, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मीना उपस्थित रही।
कार्यक्रम में बीके भगवान ने बच्चों को आने वाले कल का भविष्य बताते हुए भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा को शामिल करने की बात कही।
आगे राजकीय मध्य बॉयज़ और गर्ल्स विद्यालय में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां बीके भगवान ने बच्चों के विकास के लिए जीवन में मूल्यों का होना आवश्यक बताया। कार्यक्रम में राजकीय मध्य गर्ल्स विद्यालय की प्राचार्या नीलम कुमारी, राजकीय मध्य बॉयज विद्यालय के प्राचार्य राकेश दुबे, बीके मीना समेत सभी शिक्षक स्टॉफ भी मौजूद था।
इस अवसर पर मौजूद विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया।