Bettiah, Bihar

बिहार के बेतिया स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान् ने नैतिक मूल्य और सकारात्मक चिंतन विषय के तहत विद्यार्थियों को संबोधित किया. अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया की टेकनिकल प्रशिक्षण के साथ स्वयं को सशक्त बनाने के लिए राजयोग अभ्यास अत्यंत आवश्यक है. आगे उन्होंने बताया की जो शिक्षा अन्धकार से प्रकाश की और और बंधनों से मुक्ति की और ले जाये वही सच्ची शिक्षा है।
इस मौके पर परीक्षा प्रभारी ललित कुमार, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजना, बीके राकेश एवं बीके उदय भी मुख्य रूप से मौजूद थे।
वही आगे बीके भगवान् ने नगर के मंडलकारा में कैदियों को संबोधित करते हुए कहा की बदला लेने की भावना को दूर कर स्वयं में छिपी गलत प्रवृत्तियों को सुधारने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा की मनुष्य को गलत संगत, खान पान, शिक्षा, नशा अपराधी बना देती है।
इस मौके पर जेल अधीक्षक रामाधार सिंह, जेल उपाधीक्षक संजय कुमार, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।