आज सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागृति लाने के लक्ष्य से ब्रहाकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत मुंबई के मलाड में भी ट्रैफिक पुलिस और मलाड सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास से रोड टै्रफिक सेफ्टी प्रोग्राम ओबेरॉय मॉल में आयोजित किया गया जिसमें टीवी एक्टर अभिनंदन जिंदल, चाइल्ड टीवी एक्ट्रेस काव्या, टीवी एक्टर पलक सिधवानी, टै्रफिक पुलिस इंस्पेक्टर संजय सुर्वे, मलाड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंती, ज्ञानधारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शोभा ने लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी ..आगे भुवनेश्वर के पटिया में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गुलाब ने ट्रैफिक के रूल्स बताए व आईआईसी अंजली छोत्रे को ईश्वरीय सौगात भेंट की इसके साथ ही महाराष्ट्र के वसई में सेफ्टी थू्र स्प्रिचुअलिटी विषय पर बीके भारती और बीके सारिका ने प्रकाश डाला और राजयोग के लाभ बताए।