Navratri

इसी तरह आगे आप तस्वीरे देख रहे है कर्नाटक में बंगलुरु स्थित संजय नगर एवं होसपेट सेवाकेंद्र की संजय नगर में बीके सोनी के निर्देशन में आयोजित नवरात्री कार्यक्रम में जहा फॉर्मर कैबिनेट मिनिस्टर कट्य सुब्रमण्यम नायडू एवं सुगम संगीता ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज से डॉ. रोहिणी मोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तो वही होसपेट में स्थानीय सेवाकेंद्र पर सभी दर्शकों से अपने अवगुण त्यांगने का संकल्प बीके मानसा ने कराया इस मौके पर चौतन्य देवियों की झांकी को देखने सैकड़ों लोग पहुंचे थे।