ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किचन एवं टेरेस गार्डनिंग विषय पर चलाए जा रहे 3 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन पंजाब में अमृतसर के बीके सुनील और बीके मनीषा ने यौगिक गृह वाटिका क्या है इसकी जानकारी दी साथ ही यौगिक गृहवाटिका के बारे में लखनउ से कृषि निदेशालय के सहायक निदेशक बद्री विशाल तिवारी ने लोगों को प्रोत्साहित किया।