इसी क्रम में राजस्थान के भीनमाल, चण्डीगढ़ के सेक्टर-46 सी, मुम्बई मलाड के जनकल्याण तथा हरियाणा के कोसली में शिवरात्रि की धूम देखने को मिली..
इस दौरान सेवाकेन्द्र पर आमंत्रित महमानों ने शिवजयंती की बधाई देते हुए.. ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यों की सराहना की, वहीं सच्चे अर्थों में पर्व मनाने का आह्वान किया। बीके बहनों ने बताया कि इस पर्व पर हमे शभ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए.. तभी सही मायनों में पर्व मनाना होगा।