एक ओर युवाओं में जहां तेजी से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है वहीं कुछ ऐसे युवाओं की तादाद भी बढ़ती जा रही है जिनमें मूल्यों के प्रति तेजी से रूझान बढ़ रहा है। इसकी बानगी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग और अन्नामलाई के बाद यशवंत राव चौहान खुला विश्वविद्यालय के साथ चल रहे मूल्यों में एमएससी पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण युवाओं के कन्वोकेशन में देखने को मिला। यह दीक्षांत समारोह ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था।
इस समारोह में यशवंत राव चौहान खुला विश्वविद्यालय के निदेशक उमेश राजदेरकर ने कहा कि ब्रहााकुमारीज संस्थान की अच्छी पहल है। वहीं संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके निर्वैर, उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय, अन्नामलाई विश्वविद्यालय के निदेशक एम अरूल समेत संस्थान के अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और शुभकामनाएं दी।
दीक्षांत समारोह में वस्त्रों में सजे विद्यार्थियों ने मार्च निकालकर कॉन्फ्रेंस हॉल तक पहुंचे जहां उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।