आगे की खबरों में देखते हैं कि किस तरह से राखी का पर्व मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर आध्यात्मिक रीति व खुशी के साथ मनाया गया। मुख्यालय शांतिवन में संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वैर, सूचना निदेशक बीके करूणा, ज्ञानसरोवर की निदेशिका बीके निर्मला, शांतिवन प्रबंधिका बीके मुन्नि, शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल, मुख्य अभियंता बीके भरत समेत अनेक वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिती में रक्षाबंधन कार्यक्रम सम्पन्न हुआा इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी शुभकामनाओं से सभी को लाभान्वित किया।