Project-‘India One’

दुनिया में घटते उर्जा स्त्रोतों के संकट के प्रति गम्भीर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की अनूठी पहल ‘इंडिया वन’ प्रोजेक्ट अब विदेशियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है जी हां हम बात कर रहें राजस्थान के आबूरोड में वर्ल्ड रिनिवल स्प्रीचिअुल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए इंडिया वन सोलार थर्मल पॉवर प्लांट की जिसे देखने जर्मन सरकार की Federal Ministry for the Enviroment, Nature Conservation, Building and Nuclear Safety में International Climate Finance के Head of Division नोबेर्ट गोरिसन समेत कई जर्मन डेलिगेट आए।
जर्मन डेलिगेट्स ने अपनी इस विज़िट के दौरान इंडिया वन प्रोजेक्ट के सलाहकार बीके गोलो, कार्यकारी अधिकारी जियसिन्हा से प्रोजेक्ट की पूरी कार्यप्रणाली समझी इसके पश्चात् संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में किचन को भी देखा जिसमें सोलर उर्जा से प्रतिदिन तकरीबन 25 से 30 हज़ार लोगों का भोजन बनता है अपनी इस विजिट के दौरान जर्मन डेलिगेट्स इंडिया वन प्रोजेक्ट से काफी प्रभावित हुए।
इंडिया वन प्रोजेक्ट के दौरे के दौरान उन्होंने संस्था की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी से मुलाकात की आधे घंटे की इस मुलाकात में उन्होंने दादी से कई रोचक प्रश्न पूछें जिसके दादी जी ने बहुत ही प्रेरणादायी उत्तर दिये।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *