डीडी नेशनल पर चलने वाली गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा बनी फिल्म ” नशा एक सजा” को सफलता -जागृति के लिए स्पोर्ट्स इंडिया 2017 दिल्ली द्वारा आयोजित डॉ.बी.आर. अम्बेडकर नेशनल अवार्ड 2017 से नवाजा गया। यह अवार्ड बी.के. किम को दिया गया।
नशे के दुष्प्रभावों से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा बनाई गयी इस फिल्म के लिए कार्डीनेटर की भूमिका बीके किम ने निभायी थी जिसके लिए उन्हें डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नेशनल अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया बी.के. किम को इस अवार्ड के मिलने पर सोनीपत के माडल टाउन सेवाकेंद्र पर कई सामाजिक संगठनो ने नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान अतिथियों ने कहा कि आज देश को किम जैसी बेटियों की बहुत आवश्यकता है जो आगे आकर सामाजिक समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका अदा करें।