संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा लगातार कोरोना वारियर्स यानि सभी चिकित्सकों, नर्सेज, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की मानसिक स्थिति को बनाए रखने एवं उनके आध्यात्मिक उत्थान के लिए अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग सीरीज़ के तहत ऑनलाइन सेशंस लगातार कराए जा रहे है इसी कड़ी में आयोजित वेबिनर में जबलपुर से ओंकोलॉजिस्ट डॉ. शामजी रावत ने प्रिवेंशन ऑफ कैंसर एवं माउंट आबू से कार्डियोलॉजिस्ट्स डॉ. सतीश गुप्ता ने प्रिवेंशन ऑफ हार्टअटैक एंड मेडिटेशन विषय पर प्रकाश डाला।
इसी सेशन में आगे मुंबई से मोटिवेशनल स्पीकर बीके ईवी गिरीश ने भी स्ट्रेस एंड एंगर मैनेजमेंट पर दर्शकों को मार्गदर्शित किया।