नैतिक मूल्य जिसके आधार पर किसी व्यक्ति के चरित्र को आंका जाता है एक व्यक्ति को इन मूल्यों के आधार पर अच्छा या बुरा कहा जाता है इन्ही नैतिक मूल्यों के उत्थान के लिए हर वर्ष वर्ल्ड वैल्यूज डे मनाया जाता है और इस वर्ष की थीम वैल्यू इन एक्शन रही इस दिवस के उपलक्ष में संस्था के मेडिकल प्रभाग एवं जानकी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से वैल्यूज फॉर लाइफ विषय पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया जिसे लन्दन से जानकी फाउंडेशन की चेयर डॉ. सारा एअगर, मेडिकल प्रभाग के डायरेक्टर डॉ. अशोक मेहता, जर्मनी से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डेनिस ने संबोधित किया।
इस सेमिनार में आगे माउंट आबू स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रताप मिड्ढा एवं गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेण्टर की निदेशिका बीके आशा ने मानव जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता, महत्त्व व अनिवार्यता पर चर्चा की ताकि मानव अपने परिवार के साथ -साथ सामाजिक दायित्व को निभा सके।