लॉकडाउन काल में सबके मसीहा बने हेल्थकेयर वारियर्स यानि चिकित्सकों के स्व सशक्तिकरण एवं उनकी हिम्मत बनाए रखने का बीड़ा उठाने वाले संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा शुरू की गई, अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग थीम के तहत कई ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए जा रहे है इस सेमिनार में ग्वालियर से यूरोलोजिस्ट डॉ. ब्रिजेश सिंघल ने लाइफ बैलेंस थ्रू स्पिरिचुअलिटी तो जबलपुर से स्त्रीरोग विशेषग्य डॉ. पुष्पा पाण्डे ने भगवद गीता इन मॉडर्न टाइम्स विषय पर अपना वक्तव्य दिया।
इसी कड़ी में आगे सुनते है वेलनेस ऑफ वीमेन विषय पर नवी मुंबई से स्त्रीरोग विशेषग्य डॉ. शुब्दा नील और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस ऑफ राजयोग विषय पर दिल्ली से डॉ. मंजू गुप्ता ने क्या कहा।