खबर संस्था के मुख्यालय माउंट आबू की जहा इंजिनियर्स डे के उपलक्ष में विशेष अभियंताओं के लिए संस्था के साइंटिस्ट एवं इंजिनियर्स विंग द्वारा बियॉन्ड एक्सीलेंस पीपल एंड प्लेनेट विषय के तहत तिन दिवसीय ऑनलाइन कांफ्रेंस का आगाज किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गेल यानी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर इएस रंगनाथन तो वही संसथान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी, प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल, जोनल कोर्डिनेटर बीके पियूष समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें अगर सीधे धरती पर पहुंच जाए तो मनुष्य, पेड़-पौधों और जानवरों के लिए ये स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। ऐसे में ओजोन परत का संरक्षण बेहद जरूरी है। इसी कांफ्रेंस का दूसरा दिन ओजोन डे के उपलक्ष में मनाया गया इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को ओजोन लेयर के बारे में जागरूक करना है इस सत्र में अतिथियों में करनाल से रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. अवतार सिंह, सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मींटिंग कोऑपरेशन इन इंडिया के एचआर डायरेक्टर एसके सिन्हा, डालमिया सीमेंट के चेयरमैन एमके सिंघी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित।
आगे हैदराबाद से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं केमिकल इंजिनियर बीके अंजलि और अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके ईवी स्वामीनाथन ने भी विषय के तहत जानकारी दी।