ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग, आइएमए जबलपुर और आईडीए जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में बेनिफिट्स ऑफ स्प्रिचुअलिटी विषय पर आयोजित ऑनलाइन इवेंट में फ्रैंस के राजयोगा प्रैक्टिशनर बीके हेर्वे फौलाट, माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर से बीके डेविड ने आध्यात्मिकता का उनके जीवन में क्या महत्व है इसे अपने अनुभव के रूप से साझा किया तथा म्यूज़िक के ज़रिए बीके डेविड ने सभी को राजयोग की प्रक्रिया करने में सहयोग दिया। सेशन के बाद आईएमए जबलपुर के प्रेसिडेंट डॉ. दीपक शाह और आईडीए जबलपुर के प्रेसिडेंट डॉ. विनोद असरानी ने बीके सदस्यों का आभार माना।